learn Python programming में loop के बारे में discuss करेंगे Python loops क्या है और Loop Definition और इसके types एवं python for loop एंड while loop का example इन हिंदी आदि।
Python loops क्या हैं Definition in Hindi
Python programming language में, loop एक ऐसा set of block होता है जो दिए गए Statement को बार बार repeat और execute करता है, loop किसी Statement को तब तक execute करता है जब तक loop में दी गयी condition false ना हो जाये। किसी loop के two parts होते है Loop body और Control Statement.
python loop को define करना Easy होता है compare to other programming languages. loop का use तब किया जाता है जब किसी statement को बार बार execute करना होता है।
Types of Loop in python
In Python programming language, loops two types के होते है for loop और while loop. अन्य programming language जैसे C, C++, JavaScript आदि में do while loop होता है लेकिन इस python language में do...while loop नहीं होता है।
- For Loop
- While Loop
- Nested Loop
For Loop in python Hindi
for loop in python language में ऐसा loop होता है जिसका इस्तेमाल Sequence जैसे List, Dictionary, Set, Tuple और String आदि को Iterating करके के लिए किया जाता है। for loop का syntax बाकी programming language से अलग होता है for loop को define करने के लिए for keyword को लिखते है।
For Loop Syntax -
for VariableName in SequenceName :body of loop
जहां for एक keyword है
VariableName में variable define करते है
SequenceName में Sequence या Sequence Variable को define करते है जैसे निचे दिए गए example में a एक list है और i एक variable है for loop की help से a के सारे element i में iterate होते जायेंगे जिन्हे print function की मदद से display करवाया गया है।
For Loop Example -
a=[2,5,12,4,6]for i in a:print(i)
output:
2
5
12
4
6
While Loop in python Hindi
while loop भी for loop के जैसा ही होता है लेकिन इसका syntax अलग होता है for loop की तुलना में while loop को define करना easy होता है। while loop को define करने के लिए while keyword का use करते है और condition देते है।
While loop Syntax -
while condition :statements
While Loop Example -
i=0while i<5 :print("BCA in hindi")
output -
BCA in hindi
BCA in hindi
BCA in hindi
BCA in hindi
BCA in hindi
Nested Loop in python Hindi
Nested loop कोई loop का type नहीं होता है बल्कि यह एक trick होती है जब एक Loop के अंदर एक या एक से अधिक loop होते है उसे nested loop कहते है जैसे for loop के अंदर एक और for loop का होना।
इसका Syntax कुछ इस प्रकार है
Syntax of Nested loop -
for VariableName in SequenceName :for VariableName in SequenceName :statements
Example of Nested loop -
a=[1,2,3,4]for i in a:for j in a:print("*",end=" ")print()
output-
* * * *
* * * *
* * * *
* * * *
Use of Python Loop इन हिंदी
उपर दी गयी जानकारी में python loop जिसमे while loop इन Hindi और for loop इन Hindi में पढ़ा इसके साथ ही nested loop के बारे में भी जाना।
Loop की आवश्यकता हमे तब पड़ती है जब किसी statement को एक निश्चित समय के लिए बार बार execute करना होता है, loop का use normally हम python में List के साथ करते है।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट में बताये और अगर आप भी python सीखना चाहते है तो यह click करके python सीख सकते है।
1 टिप्पणियाँ
Very nice lecture
जवाब देंहटाएं